Hi Friends, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शुक्रवार यानी कि 30 दिसम्बर 2016 को हमारे देश के प्रधानमंत्री 'नरेन्द्र मोदी' जी ने भीम ( BHIM ) नाम का एक App लांच किया है.
bhim app kya hai hindi me
इंटरनेट पर भीम ( BHIM ) एप्प अभी काफी चर्चा का विषय है और सभी लोग जानना चाहते हैं कि भीम ( BHIM ) App है क्या, और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
bhim app in hindi
मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा कि भीम ( BHIM ) App क्या है और इसका उपयोग आप आसानी से कैसे कर सकते हैं.
आपको बताते चलें की फिलहाल भीम ( BHIM ) सिर्फ हिंदी और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.
भीम ( BHIM ) एप्प अभी सिर्फ एंड्राइड तथा iOS के लिए ही उपलब्ध है जिसे आप Play Store या iOS Store में इसका नाम सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं.
STEP 1. भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल से निचे के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसे ओपन करें. आपको सबसे पहले इसमें भाषा चुनने के लिए पूछ जायेगा. आप अपनी सुविधानुसार इंग्लिश या हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं.
STEP 3. अगले स्क्रीन में आपका वेलकम किया जायेगा और निचे के दायें कोने में एक NEXT का आप्शन होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है.
STEP 4. अगले स्क्रीन में आपको जानकारी दी जाएगी कि भीम ( BHIM ) क्या क्या कर सकते है और इसके फायदे क्या हैं. जिसे आप निचे के फिगर में देख सकते हैं. यहाँ पर भी NEXT पर क्लिक करके अगले स्क्रीन में प्रवेश करें.
bhim app in hindi
STEP 5. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा जिसके निचे 'Let's Get Started' का आप्शन होगा. आपको यहीं पर क्लिक करना है.
STEP 6. अगले स्क्रीन में आपको वेरीफाई नंबर का आप्शन आएगा तथा ऊपर में एक वार्निंग भी है कि अगर आपके फ़ोन में दो सिम का उपयोग होता है तो बैंक से कनेक्टेड नंबर को प्राइमरी कर के रखें. मैं आपलोगों को बताना चाहूँगा कि आप दुसरे नंबर को बंद कर दें ताकि मेसेज आपके मैं नंबर से सेंड हो. यहाँ पर भी आप NEXT पर क्लिक करें. bhim app kya hai hindi me
STEP 7. इसके बाद आपके नंबर से एक मेसेज सेंड होगा और ये अपने आप आपके नंबर को वेरीफाई कर लेगा.
इसके बाद आप अपने बैंक को चुन कर अपनी सारी डिटेल्स को भर लें और इसके बाद आपका भीम ( BHIM ) उपयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
निचे BHIM App से संबंधित कुछ सवाल और उनका जवाब ~
बैलेंस चेक : आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस काफी आसानी से जान सकते हैं.
bhim app in hindi
कस्टम पेमेंट एड्रेस : आप अपने मोबाइल नंबर के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस भी जोड़ सकते हैं.
QR Code : आप भीम ( BHIM ) एप्प की सहायता से QR कोड को स्कैन करके पेमेंट को भेज सकते हैं.
आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि क्या भीम ( BHIM ) App का उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे, तो मैं आपको बता दूँ कि ये बिलकुल फ्री है लेकिन कुछ स्थिति में आपको किसी खास बैंक के लिए IMPS या UPI ट्रान्सफर के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुरी है ?
बिलकुल नहीं, भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग Activate करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से जरुर कनेक्टेड होना चाहिए.
अगर आपका बैंक UPI प्लेटफार्म पर लाइव है तो फिर हां आप इसे एप्प का उपयोग कर सकते हैं.
भीम ( BHIM ) अप्प को सपोर्ट करने के लिए मैं बैंक की लिस्ट निचे दे रहा हूँ ~
Supported Banks:
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- Standard Chartered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
फिलहाल आप भीम ( BHIM ) में सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.
bhim app kya hai hindi me
आपको इस एप्प को सिर्फ अपना डेबिट कार्ड की जानकारी तथा अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना होगा बाकि कि जानकारी ये खुद प्राप्त कर लेगा. इसे अलग से आपको बताने की जरुरत नहीं है.
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी. ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे.
bhim app kya hai hindi me
इंटरनेट पर भीम ( BHIM ) एप्प अभी काफी चर्चा का विषय है और सभी लोग जानना चाहते हैं कि भीम ( BHIM ) App है क्या, और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
bhim app in hindi
मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा कि भीम ( BHIM ) App क्या है और इसका उपयोग आप आसानी से कैसे कर सकते हैं.
भीम ( BHIM ) क्या है? What Is BHIM App In Hindi?
भीम ( BHIM ) को बनाने वाली कंपनी का नाम है नेशनल पेमेंट ऑफ़ इंडिया अर्थात NCPI.
आप सभी को बता दें कि BHIM का पूरा नाम 'भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface For Money )' है. भीम ( BHIM ) एप्प UPI ( Unified Payment Interface ) पर काम करेगा. UPI एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या पा सकते हैं. इस एप्प के माध्यम से लोग Paytm तथा Freecharge की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं.
इस एप्प कि सबसे खास बात ये है कि ये बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा तथा पैसे का आदान प्रदान करने के लिए बार बार Account Number तथा IFSC कोड जैसे लम्बी डिटेल्स को डालने की जरुरत नहीं होगी.
bhim app kya hai hindi me
भीम ( BHIM ) में आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना है और एक UPI कोड Generate करना है और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर हीं पैसे के आदानप्रदान के लिए काफी होगा.
bhim app in hindi
इंटरनेट से कनेक्टेड न रहने की स्थिति में आप इसका ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना होगा *99# . इस नंबर के बारे में और विस्तृत पोस्ट आप निचे क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
आप सभी को बता दें कि BHIM का पूरा नाम 'भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface For Money )' है. भीम ( BHIM ) एप्प UPI ( Unified Payment Interface ) पर काम करेगा. UPI एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या पा सकते हैं. इस एप्प के माध्यम से लोग Paytm तथा Freecharge की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं.
इस एप्प कि सबसे खास बात ये है कि ये बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा तथा पैसे का आदान प्रदान करने के लिए बार बार Account Number तथा IFSC कोड जैसे लम्बी डिटेल्स को डालने की जरुरत नहीं होगी.
bhim app kya hai hindi me
भीम ( BHIM ) में आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना है और एक UPI कोड Generate करना है और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर हीं पैसे के आदानप्रदान के लिए काफी होगा.
bhim app in hindi
इंटरनेट से कनेक्टेड न रहने की स्थिति में आप इसका ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना होगा *99# . इस नंबर के बारे में और विस्तृत पोस्ट आप निचे क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
आपको बताते चलें की फिलहाल भीम ( BHIM ) सिर्फ हिंदी और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.
भीम ( BHIM ) एप्प अभी सिर्फ एंड्राइड तथा iOS के लिए ही उपलब्ध है जिसे आप Play Store या iOS Store में इसका नाम सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं.
भीम ( BHIM ) का उपयोग कैसे करें ? How To Use BHIM App In Hindi ?
STEP 1. भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल से निचे के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसे ओपन करें. आपको सबसे पहले इसमें भाषा चुनने के लिए पूछ जायेगा. आप अपनी सुविधानुसार इंग्लिश या हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं.
STEP 3. अगले स्क्रीन में आपका वेलकम किया जायेगा और निचे के दायें कोने में एक NEXT का आप्शन होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है.
STEP 4. अगले स्क्रीन में आपको जानकारी दी जाएगी कि भीम ( BHIM ) क्या क्या कर सकते है और इसके फायदे क्या हैं. जिसे आप निचे के फिगर में देख सकते हैं. यहाँ पर भी NEXT पर क्लिक करके अगले स्क्रीन में प्रवेश करें.
bhim app in hindi
STEP 5. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा जिसके निचे 'Let's Get Started' का आप्शन होगा. आपको यहीं पर क्लिक करना है.
STEP 7. इसके बाद आपके नंबर से एक मेसेज सेंड होगा और ये अपने आप आपके नंबर को वेरीफाई कर लेगा.
इसके बाद आप अपने बैंक को चुन कर अपनी सारी डिटेल्स को भर लें और इसके बाद आपका भीम ( BHIM ) उपयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
निचे BHIM App से संबंधित कुछ सवाल और उनका जवाब ~
भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं ?
बैलेंस चेक : आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस काफी आसानी से जान सकते हैं.
bhim app in hindi
कस्टम पेमेंट एड्रेस : आप अपने मोबाइल नंबर के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस भी जोड़ सकते हैं.
QR Code : आप भीम ( BHIM ) एप्प की सहायता से QR कोड को स्कैन करके पेमेंट को भेज सकते हैं.
क्या भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए पैसे देना होगा ?
आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि क्या भीम ( BHIM ) App का उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे, तो मैं आपको बता दूँ कि ये बिलकुल फ्री है लेकिन कुछ स्थिति में आपको किसी खास बैंक के लिए IMPS या UPI ट्रान्सफर के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुरी है ?
बिलकुल नहीं, भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग Activate करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से जरुर कनेक्टेड होना चाहिए.
भीम ( BHIM ) का उपयोग कोई भी बैंक का ग्राहक कर सकता है ?
अगर आपका बैंक UPI प्लेटफार्म पर लाइव है तो फिर हां आप इसे एप्प का उपयोग कर सकते हैं.
भीम ( BHIM ) अप्प को सपोर्ट करने के लिए मैं बैंक की लिस्ट निचे दे रहा हूँ ~
Supported Banks:
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- Standard Chartered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
भीम ( BHIM ) में मैं कितने बैंक को लिंक कर सकता हूँ ?
फिलहाल आप भीम ( BHIM ) में सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.
bhim app kya hai hindi me
भीम ( BHIM ) को क्या क्या जानकारी देनी होगी ?
आपको इस एप्प को सिर्फ अपना डेबिट कार्ड की जानकारी तथा अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना होगा बाकि कि जानकारी ये खुद प्राप्त कर लेगा. इसे अलग से आपको बताने की जरुरत नहीं है.
मैं ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करूं?
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी. ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे.
Post a Comment